UTTAR PRADESH B.Ed (JEE) – U.P. B.Ed. 2021-2023
UTTAR PRADESH B.Ed (JEE) – U.P. B.Ed. 2020-2021
Introduction:
B.Ed. का full form Bachelor of Education है। जो स्टूडेंट टीचिंग के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं उन स्टूडेंट्स के लिये यह Professional Degree है। इस कोर्स को पूर्ण करने कि अवधि 2 Years की है। सफलतापूवक कोर्स पूरा करने के बाद स्टूडेंट Primary School से लेकर Universities मे पढ़ाने के Eligible हो जाते है।
Eligibility:
B.Ed पाठ्यक्रम प्रवेश के लिए सर्वप्रथम B.Ed प्रवेश परीक्षा क्लियर करनी होगी । इस परीक्षा की पात्रता के लिए छात्र के पास न्यूनतम स्नातक की डिग्री होनी आवश्यक है । स्नातक में आप किसी भी स्ट्रीम से हो कोई अनिवार्यता नहीं है । उदाहरण के लिए जो छात्र बैचलर ऑफ साइंस (B.Sc), बैचलर ऑफ आर्ट्स (B.A) या बैचलर ऑफ कॉमर्स (B.Com) की डिग्री रखते है वो सभी छात्र भारत में विश्वविद्यालय और कॉलेज द्वारा बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए पात्रता रखते हैं तथा छात्रों को स्नातक स्तर में न्यूनतम 50% अंक होना आवश्यक है और इंजीनियरिंग छात्रों के लिए 55% अंक अनिवार्य है।
Application Form:
प्रदेश सरकार द्वारा सत्र 2021-2023 की राज्य स्तरीय बीएड परीक्षा 2021 को आयोजित करने का दायित्व लखनऊ विश्वविद्यालय को दिया गया है। उत्तर प्रदेश की बीएड प्रवेश परीक्षा 2021 की कार्यकारिणी प्रक्रिया 18 फरवरी 2021 में प्रारंभ की जाएगी ।
यह बहुत हर्ष का विषय है कि लखनऊ विश्वविद्यालय को आठवीं बार उत्तर प्रदेश बीoएडo प्रवेश परीक्षा सम्पन्न कराने का शासन का पुनीत दायित्व लखनऊ विश्वविद्यालय की गरिमा एवं उत्तरदायित्व निर्वहन की क्षमता को दर्शाता है ।
- Participating University in UP B.Ed 2021-2023
- University of Lucknow, LU {Conducted University}
- Mahatma Jyoti Bai Phule University, MJPRU Bareilly
- Dr. Bheem Rao Ambedkar University, BRAU Agra
- Dr.Ram Manohar Lohiya Awadh University, RMLAU Faizabad
- Bundelkhand University, BU Jhansi
- Chaudhary Charan Singh University, CCSU Meerut
- Sampurnanad Sanskriti University, SSVU Varanasi
- Mahatma Gandhi Kashi Vidya Peeth, MGKVP Varanasi
- Veer Bahadur Singh Purvanchal University, VBSPU Jaunpur
- Deen Dayal Upadhyay University, DDU Gorakhpur
- Allahabad State University, ASU Allahabad
- Jannayak Chandrashekhar University, JCU Balua
- Siddharthnagar vishvidyalaya, Kapilavastu
- Khwaja Moi Chisti University, Lucknow
- Chhatrapati Shahu ji Maharaj University, CSJMU Kanpur
- Gautam Buddh University, GBU Noida
Age Limit: Minimum Age – 15 Years
Application Fee:
- General/OBC:- 1500/-
- SC/ST:- 750/-
- Pay Examination fee through credit card, Debit card & Net Banking or pay offline through E-Chalan bank any branch in India.
Exam Date:
B.Ed प्रवेश परीक्षा 2021-23 19 मई 2021 निश्चित की गई है।
Syllabus for B.Ed Entrance Exam:
- मेन्टल एबिलिटी टेस्ट
- लैंग्वेज एबिलिटी टेस्ट
- सामान्य ज्ञान एवं करंट अफेयर्स
- विषय परीक्षा (विज्ञान,कला,कृर्षि, वाणिज्य,होम साइंस)
Exam Pattern for U.P. B.Ed 2020-21:
यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाती है-
प्रथम पाली
200 अंक और 3 घंटे की अवधि में समाप्त करना होता है । इसमें –
- विषय 01- सामान्य ज्ञान एवं करंट अफेयर
- विषय 02- भाषा टेस्ट (हिंदी / अंग्रेजी) कोई एक चुन सकते हैं ।
दूसरी पाली
200 अंक और 3 घंटे की अवधि में समाप्त करना होता है । इसमें –
- विषय 01- एप्टीट्यूट टेस्ट
- विषय 02- स्नातक का मुख्य विषय (विज्ञान, कला, कृषि, वाणिज्य, आदि)
B.Ed Full Syllabus In Hindi:
सामान्य ज्ञान (General Knowledge)
- इतिहास
- भूगोल
- सामाजिक मुद्दे
- राजनैतिक शास्त्र
- पंचवर्षीय योजना
- सामयिकी
- सामान्य विज्ञान
अंग्रेजी भाषा (English Language)
- Fill in the blanks
- Parts of speech
- Miss spelled
- Antonyms
- Synonyms
- One words substitution
- Homophones & Homonyms
- Errors
हिंदी भाषा (Hindi Language)
- संधि, समास,उपसर्ग,प्रत्यय
- रस, छंद,अलंकार
- मुहावरे एवं लोकोक्तियां
- रिक्त स्थानों की पूर्ति
- अनके शब्द के लिये एक शब्द
- पर्याय एवं विलोम
- व्याकरण(सम्पूर्ण)
- सामान्य योग्यता परीक्षा (General ability test)
- कोडिंग/डिकोडिंग
- खून का रिश्ता
- पासा
- पंचांग
- समय,चाल और दूरी
- रेलगाड़ी
- काम और समय
- साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज
- उम्र पर समस्या
- लघुत्तमसमापवर्तक/महत्तम समापवर्तक
- सरलीकरण
- पहेली / आरेख
- आकड़े/मौखिक वर्गीकरण
- संख्या प्रणाली
स्नातक विषय क्षमता (Subject Ability)
इस खंड में 4 विषय (विज्ञान,कला,कृर्षि, वाणिज्य) हैं। छात्र अपनी स्नातक पृष्ठभूमि से सम्बंधित एक विषय चुन सकते हैं ।